राज्यसभा होमियोपैथी, संस्कृत विधेयकों पर करेगी चर्चा

राज्यसभा होमियोपैथी, संस्कृत विधेयकों पर करेगी चर्चा

IANS News
Update: 2020-03-15 17:30 GMT
राज्यसभा होमियोपैथी, संस्कृत विधेयकों पर करेगी चर्चा
हाईलाइट
  • राज्यसभा होमियोपैथी
  • संस्कृत विधेयकों पर करेगी चर्चा

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में भीषण हिंसा के मुद्दे को लेकर कई दिनों हुए हंगामे के बाद बजट सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही अब सुचारु ढंग से चलने लगी है। दो महत्वपूर्ण विधयेक पारित होने के बाद सरकार कई और विधेयक पारित होने को लेकर आशान्वित है।

राज्यसभा बुलेटिन के अनुसार, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पेश करने वाले हैं। इस विधेयक के पारित होने से संस्कृत शिक्षण और शोध के लिए कुछ और विश्वविद्यालय स्थापित किए जा सकेंगे। इससे संस्कृत भाषा के विकास एवं सर्वसमावेशी गतिविधियों को बढ़वा मिलेगा।

वहीं, आयुष मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक भारतीय औषधि पद्धति राष्ट्रीय आयोग विधेयक-2019 पेश करेंगे। इस विधेयक के पारित होने से चिकित्सा शिक्षा में सुधार कर गुणवत्ता लाई जा सकेगी और कम खर्च में चिकित्सा शिक्षा मुहैया कराई जा सकेगी। इससे देश में भारतीय चिकित्सा पद्धति के उच्च गुणवत्ता वाले पेशेवर जानकार पर्याप्त संख्या में तैयार होंगे।

नाइक राष्ट्रीय हामियोपैथी आयोग विधेयक, 2019 भी राज्यसभा में पेश करेंगे। इस विधेयक के पारित होने से न्याससंगत व वैश्विक स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा मिलेगा और इससे सामुदायिक स्वास्थ्य योजना को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही हामियोपैथी के पेशेवर चिकित्सकों की सेवाओं को सभी नागरिकों तक पहुंचाया जा सकेग।

Tags:    

Similar News