जल्द ही आपकी पॉकेट में होगा 200 का नोट

जल्द ही आपकी पॉकेट में होगा 200 का नोट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-04 08:09 GMT
जल्द ही आपकी पॉकेट में होगा 200 का नोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सरकार अब 500 और 2000 रुपए के नए नोट के बाद 200 रुपए का नया नोट ला रही है। आरबीआई ने इसकी छपाई के लिए निर्देश जारी कर दिए है। इससे लोगों को पैसे के लेन-देन में सहायता मिलेगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कुछ हफ्तों पहले ही इसकी छपाई के ऑर्डर दिए हैं। इन नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है। यह कदम ट्रांजैक्शंस को आसान बनाने के लिए उठाया गया है। इसके साथ ही नोट के सिक्युरिटी फीचर्स की टेस्टिंग भी की जा रही है। इस 200 रुपये के नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि एसबीआई की ग्रुप चीफ सौम्या कांति घोष ने बताया था कि '200 रुपए के नोटों के मार्केट में आ जाने से लेन-देन में आसानी होगी।' ​हालांकि अभी आरबीआई की तरफ से 200 रुपए के नए नोटों के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Similar News