अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत , तालिबान पर शक

अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत , तालिबान पर शक

IANS News
Update: 2021-06-22 05:00 GMT
अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट, 5 लोगों की मौत , तालिबान पर शक
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट में 5 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में अचानक बम ब्लास्ट होने से अफरातफरी मच गई। इस विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हैं। इस घटना की सूचना एक अधिकारी ने ही दी। सरकारी प्रवक्ता अब्दुल रहमान मंगल ने समाचारा एजेंसी सिन्हुआ को जानकारी दी औरबताया कि अहमद अबाद जिले के मचालगो इलाके में ये बम विस्फोट हुआ। हमलावरों ने एक पब्लिक वाहन को अपना निशाना बनाया था। विस्फोट में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरूषों की मौत हुई है

हमले में चार लोग घायल भी हुए हैं।  घटना के शिकार भी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं जो एक गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इस घटना के लिए सरकारी प्रवक्ता ने तालिबान आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें पक्तिया में कुछ हिस्सों में तालिबान संगठन सक्रिय है। हालांकि उसकी तरफ से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

 

 

Tags:    

Similar News