पढ़िए, मासूम प्रद्युम्न की अपनी मां को लिखी भावुक चिट्ठी

पढ़िए, मासूम प्रद्युम्न की अपनी मां को लिखी भावुक चिट्ठी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-09 11:12 GMT
पढ़िए, मासूम प्रद्युम्न की अपनी मां को लिखी भावुक चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, गुरूग्राम। शुक्रवार की सुबह एक परिवार के लिए दुखों का पहाड़ साथ लेकर आई। किस को पता था कि हंसता खेलता प्रद्युम्न अब कभी घर वापस नहीं आएगा। शुक्रवार को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले प्रद्युम्न ठाकुर को स्कूल के ही बस कंडेक्टर ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस घटना को लेकर चारों तरफ गुस्सा है। सभी अभिभावक स्कूल के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। बच्चे के माता-पिता स्कूल के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे हैं। ऐसे में मासूम प्रद्युम्न की अपनी मां को लिखी एक चिट्ठी सामने आई है।

यह भी पढ़ें : रेयान स्कूल : प्रिंसिपल सस्पेंड, सरकार रद्द कर सकती है मान्यता

आपको बता दें कि प्रद्युम्न ने यह चिट्ठी पिछले साल अपनी मां को तब लिखी थी जब उसे ठीक से लिखना भी नहीं आता था। लेकिन इस चिट्ठी में उसकी मासूमियत और अपनी मां के लिए उसका प्यार साफ नजर आ रहा है। इस चिट्ठी में प्रद्युम्न ने लिखा है, "आज मैं अपनी मां के बारे में बोलूंगा। मां तुम कितना काम करती हो जब तुम्हारा काम खत्म हो जाता है तो तुम ट्यूशन के लिए परेशान हो जाती हो। जब तुम मुझे डांटती हो तो ऐसा लगता है कि मुझे प्यार कर रही हो"।

यह भी पढ़ें : रेयान स्कूल मर्डर केस : 3 दिन की रिमांड पर दरिंदा कंडक्टर, जानिए वारदात की पूरी कहानी
 

Similar News