बाबर के सेनापति ने बनवाई थी मस्जिद, शिया वक्फ बोर्ड का बयान

बाबर के सेनापति ने बनवाई थी मस्जिद, शिया वक्फ बोर्ड का बयान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-21 18:36 GMT
बाबर के सेनापति ने बनवाई थी मस्जिद, शिया वक्फ बोर्ड का बयान

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने दावा किया है कि 16वीं शताब्दी में बाबर के सेनापति ने बाबरी मस्जिद बनवाई थी। यह मस्जिद मंदिरों के बीच बनवाई गई। बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने एक बयान में कहा कि मीरवाज़ बाबर की सेना का सेनापति था। शिया होने के कारण उसने हिंदूओं की भावनाओं के खिलाफ 1528 से 1529 में मंदिरों के बीच मस्जिद बना दी और झगड़े की जड़ यही है। इससे पहले बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा था कि मस्जिद को अयोध्या में राम जन्मभूमि से पर्याप्त दूरी पर मुस्लिम बहुल इलाके में बनाया जा सकता है।

8 अगस्त को दायर एक ओर हलफनामे में बोर्ड ने कहा कि बाबरी मस्जिद की जमीन उसकी संपत्ति है और इसको लेकर जारी विवाद के निपटारे का हक उसी को है। उन्होंने कहा कि बोर्ड चाहता है कि मस्जिद का नाम ऐसा हो कि सारे विवादों का हल निकल आए। उन्होंने सुझाव दिया है कि प्रस्तावित मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अमन रखा जाए, जिससे देश में सौहार्द्ध का संदेश फैल सके।

Similar News