राहुल गांधी के बयान से शिवसेना नाराज, राऊत बोले- सावरकर का अपमान न करें

राहुल गांधी के बयान से शिवसेना नाराज, राऊत बोले- सावरकर का अपमान न करें

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-14 14:25 GMT
राहुल गांधी के बयान से शिवसेना नाराज, राऊत बोले- सावरकर का अपमान न करें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोग से शिवसेना की सरकार बने अभी एक पखवाड़ा ही बीता है कि दोनों दलों के वैचारिक मतभेद लगातार सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान से शिवसेना की मुश्किल बढ़ गई हैं। हालांकि इस बार पार्टी ने थोड़ा कड़ा रुख अपनाते हुए राहुल को नसीहत दी है।

 

 

नई दिल्ली में पार्टी की रैली में राहुल गांधी ने ‘रेप इंडिया’ वाले अपने बयान को लेकर कह दिया कि ‘उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, वह कभी माफी नहीं मांगेंगे।’ इस पर शिवसेना सांसद  संजय राउत ने उन्हें नसीहत दे डाली कि ‘हम नेहरू-गांधी का भी सम्मान करते हैं। आप वीर सावरकार का अपमान मत करो। जो समझदार होता है उसे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती।’ उन्होंने कहा कि ‘सावरकर सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए देवता हैं।’ राउत ने कहा है कि ‘नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए बलिदान दिया था।’ 

 

 

पूरे देश से माफी मांगे राहुल: फडणवीस
दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे स्वतंत्र वीर सावरकर के नाम की भी बराबरी नहीं कर सकते। खुद को ‘गांधी’ समझने की भूल न करें। भाजपा नेता ने ट्विट कर कहा कि सावरकर ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया। उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल देशभक्तों का अपमान है। इसके लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Tags:    

Similar News