'जिन्होंने वोट दिया, उन पर लाठियां बरस रही हैं, क्या यही उनका 'सौभाग्य' है?'

'जिन्होंने वोट दिया, उन पर लाठियां बरस रही हैं, क्या यही उनका 'सौभाग्य' है?'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-26 17:53 GMT
'जिन्होंने वोट दिया, उन पर लाठियां बरस रही हैं, क्या यही उनका 'सौभाग्य' है?'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने मंगलवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में  हो रहे हंगामे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि आपके संसदीय क्षेत्र की लड़कियां जिन्होंने आपको काफी उम्मीदों के साथ जिताया था, उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। क्या उनका यही ‘सौभाग्य’ है?’ संपादकीय में मोदी सरकार के राज में बढ़ती महंगाई और सिस्टम पर भी निशाना साधा गया है। गौरतलब है कि एनडीए में रहते हुए भी  शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधती रही है। 

सामना के संपादकीय से पीएम मोदी से सवाल

  • मंहगाई ने विकराल रूप धारण कर रखा है और आप चुप हैं।
  • पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं और आप चुप हैं। 
  • सिस्टम सुधार में लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही और आप चुप हैं। 
  • देश की बेटियों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं और आप चुप हैं। 
  • आपके पार्टी कार्यकर्ता कहर बरपा रहे हैं। कब तक आप चुप रहेंगे?
  • आपने बिना सोचे ऐसा कदम उठाते हैं, जिससे पूरे देश में तूफान आ जाता है।
  • आपसे पूछ लिया जाए कि आपने पिछले तीन साल में क्या सेवा की तो आपका जवाब क्या होगा?

Similar News