#CAB : लोकसभा में सपोर्ट किया, लेकिन राज्यसभा में समर्थन से पहले शिवसेना को स्पष्ट जवाब चाहिए

#CAB : लोकसभा में सपोर्ट किया, लेकिन राज्यसभा में समर्थन से पहले शिवसेना को स्पष्ट जवाब चाहिए

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-10 10:16 GMT
#CAB : लोकसभा में सपोर्ट किया, लेकिन राज्यसभा में समर्थन से पहले शिवसेना को स्पष्ट जवाब चाहिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना ने मोदी सरकार को समर्थन देने के बाद यू-टर्न ले लिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन बिल पर सरकार का तब तक समर्थन नहीं करेंगे, जब तक कुछ बातें स्पष्ट नहीं हो जाती।

 

 

सीएम ठाकरे ने कहा कि जो कोई असहमत होता है, वह देशद्रोही है, यह भाजपा का भ्रम है। यह एक भ्रम है कि केवल बीजेपी को देश की चिंता है। उन्होंने कहा, हमने राज्यसभा में बिल कुछ बदलाव के सुझाव दिए हैं। हम चाहते हैं कि राज्यसभा में इसे गंभीरता से लिया जाए। ठाकरे ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये शरणार्थी कहां और किस राज्य में रहेंगे। 

 

बता दें लोकसभा में सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास हो गया है। अब बुधवार को राज्यसभा में बिल पेश किया जाएगा। बिल पेश होने के बाद राज्यसभा में इसपर चर्चा होगी। राज्यसभा में बिल पास होते ही इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बनेगा। सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा और मतविभाजन के बाद पास हो गया। देर रात चली चर्चा के बाद बिल के पक्ष में 311 वोट, जबकि विरोध में 80 वोट पड़े। 

 

Tags:    

Similar News