Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-21 19:18 GMT
हाईलाइट
  • दोपहर करीब 12 बजे कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू की थी।
  • पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर वॉयलेशन में इंडियनआर्मी के दो जवान शहीद हो गए।
  • सुबेदार गामर बहादुर थापा और सुबेदार रमन थापा को पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में अपनी जान गंवानी पड़ी।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर वॉयलेशन में इंडियनआर्मी के दो जवान शहीद हो गए। सुबेदार गामर बहादुर थापा और सुबेदार रमन थापा को पाकिस्तान की इस नापाक हरकत में अपनी जान गंवानी पड़ी। दोपहर करीब 12 बजे कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू की थी। पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जिसमें पाकिस्तानी सेना के दो जवानों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीजफायर वॉयलेशन उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई हे। बता दें कि इस साल जुलाई तक पाकिस्तान 1435 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। 

 

 

Similar News