छात्रों की सहूलियत के लिए 2 और यूपीएससी स्पेशल ट्रेन चलाएगा दक्षिण मध्य रेलवे

छात्रों की सहूलियत के लिए 2 और यूपीएससी स्पेशल ट्रेन चलाएगा दक्षिण मध्य रेलवे

IANS News
Update: 2020-10-02 15:30 GMT
छात्रों की सहूलियत के लिए 2 और यूपीएससी स्पेशल ट्रेन चलाएगा दक्षिण मध्य रेलवे
हाईलाइट
  • छात्रों की सहूलियत के लिए 2 और यूपीएससी स्पेशल ट्रेन चलाएगा दक्षिण मध्य रेलवे

सिकंदराबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन आंध्र प्रदेश में कडप्पा एवं अनंतपुर और कुरनूल एवं अनंतपुर के बीच दो और विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा, ताकि सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को सहूलियत मिले और उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ट्रेन नंबर 07245, कडप्पा-अनंतपुर यूपीएससी स्पेशल, कडप्पा से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 7:30 बजे अनंतपुर पहुंचेगी।

इसके अलावा वापसी में ट्रेन नंबर 07246 अनंतपुर से शाम 6:30 बजे प्रस्थान करेगी और यह उसी दिन रविवार को रात 10:30 बजे कडप्पा पहुंचेगी। यूपीएससी स्पेशल येरगुंटला, ताड़िपत्री, गूटी और कल्लुरु स्टेशनों पर रुकेगी।

दूसरी ट्रेन कुरनूल और अनंतपुर के बीच चलेगी।

उन्होंने कहा, ट्रेन नंबर 07243, कुरनूल शहर-अनंतपुर यूपीएससी स्पेशल शनिवार को शाम चार बजे कुरनूल से रवाना होगी और उसी दिन रात आठ बजे अनंतपुर पहुंचेगी।

लौटते समय ट्रेन संख्या 07244 अनंतपुर से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और यह उसी दिन रविवार को कुरनूल रात 11:30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन धोन, पेंडेकल्लू, गुंटकल, गूटी और कल्लुरु स्टेशन पर रुकेगी।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा रविवार को होनी है।

एकेके/एएनएम

Tags:    

Similar News