कश्मीर घाटी में शुरू हुआ समर वेकेशन

कश्मीर घाटी में शुरू हुआ समर वेकेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-29 10:53 GMT
कश्मीर घाटी में शुरू हुआ समर वेकेशन

एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार से 10 दिन के समर वेकेशन का ऐलान कर दिया। इससे राज्य के एजुकेशनल सेंटर 6 जुलाई तक बंद रहेंगे।  

गौरतलब है कि समर वेकेशन की तारीखें 'यूनाइटेड जिहाद काउन्सिल' के विरोध प्रदर्शनों की तारीख़ से मेल खाती हैं। यह काउन्सिल घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों का घटक है। काउन्सिल ने सोमवार से विरोध प्रदर्शनों का ऐलान किया है।

ये विरोध प्रदर्शन 'हिजबुल मुजाहिदीन' के कमांडर रहे बुरहान वानी की मौत को एक साल पूरा होने पर किए जा रहे हैं। इसके लिए स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। गौरतलब है बुरहान वानी का एनकाउंटर की 8 जुलाई 2016 को एक साल पहले हुआ था। घाटी में आतंक फैलाने वाले आतंकी संगठन 'हिजबुल मुजाहिदीन' ने बुरहान वानी की मौत के एक साल पूरा होने पर लगातार एक सप्ताह तक विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

 

 

Similar News