सुरजेवाला का ट्वीट, 'सेंट्रल विस्टा के नाम पर महल खड़ा कर रहे', जानिए रेलमंत्री ने क्यों लिखा 'शुक्रिया कांग्रेस'

सुरजेवाला का ट्वीट, 'सेंट्रल विस्टा के नाम पर महल खड़ा कर रहे', जानिए रेलमंत्री ने क्यों लिखा 'शुक्रिया कांग्रेस'

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-11 09:31 GMT
सुरजेवाला का ट्वीट, 'सेंट्रल विस्टा के नाम पर महल खड़ा कर रहे', जानिए रेलमंत्री ने क्यों लिखा 'शुक्रिया कांग्रेस'

डिजीटल डेस्क (भोपाल)  किसान आंदोलन का आज 16वां दिन है और लगातार भारी संख्या में देशभर के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। ऐसे में सड़कों पर तो नेता तू-तू, मैं-मैं में उलझे ही हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे की खिंचाई करने में पीछे नहीं हैं। हरियाणा से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि "मोदी जी, इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि जब अन्नदाता सड़कों पर 16 दिन से हक़ों की लड़ाई लड़ रहे थे तब आप सेंट्रल विस्टा के नाम पर अपने लिए महल खड़ा कर रहे थे। लोकतंत्र में सत्ता, सनक पूरी करने का नहीं, जनसेवा और लोक कल्याण का माध्यम होती है"।  उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि "काश, जनता के पैसे से 25,000 करोड़ रुपए का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट बनाने वाले और 8,000 करोड़ रुपए का हवाईजहाज़ ख़रीदने वाले PM कराहती धरती मां की पुकार सुनते तो किसानों को वॉटर केनन, कंटीले तार और दुत्कार व पूंजीपतियों को कृषि व्यापार न देते, संसद जनता से बनती व चलती है, अहंकार से नहीं"। 

 
सुरजेवाला के इस ट्वीट के जवाब में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस का शुक्रिया अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि "कांग्रेस को लगता है कि संसद भवन PM @NarendraModi जी के लिए ही है। उन्हें विश्वास है कि अब हमेशा के लिए मोदी जी व BJP ही इस संसद से देश की सेवा करते रहेंगे। किसानों हेतु फसल बीमा,लागत का डेढ गुना MSP,किसान सम्मान निधि जैसे कदम मोदी जी ने उठाये, कांग्रेस ने सिर्फ झूठे वादे किए"। 

वहीं, दसूरी तरफ आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "किसान आंदोलन के दौरान यूनियन के साथ छह दौर की बातचीत हुई। सरकार का लगातार आग्रह था कि कानून के वो कौन से प्रावधान हैं जिन पर किसान को आपत्ति है, कई दौर की बातचीत में ये संभव नहीं हो सका"।  

Tags:    

Similar News