किल कोरोना अभियान में सोमवार को हुआ 17 हजार 454 घरों का सर्वे -

किल कोरोना अभियान में सोमवार को हुआ 17 हजार 454 घरों का सर्वे -

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-07 11:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को जड़मूल से नष्ट करने संचालित प्रदेश व्यापी किल कोरोना अभियान के तहत कटनी जिले में सोमवार 6 जुलाई को 225 सर्वे दलों द्वारा 17 हजार 454 घरों का सर्वे कर 85 हजार 70 परिवार सदस्यों (व्यक्तियों) का सर्विलान्स हेल्थ सर्वे किया गया है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में संचालित किल कोरोना अभियान के तहत अभियान के छठवें दिवस सोमवार को सर्वे के दौरान सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के 51 व्यक्ति पाये गये हैं। जबकि 3751 व्यक्तियों द्वारा आरोग्य सेतु एप का उपयोग मोबाईल पर किया जा रहा है। सर्वे के दौरान 189 व्यक्तियों की मलेरिया आरडीटी किट से बुखार जांच की गई है। डेंगू बुखार का कोई भी मरीज नहीं मिला है। टीबी के संभावित 32 और कुष्ठ के 5, डायरिया के 62 मरीज पाये गये हैं। इस दौरान 1927 ओआरएस पैकेट, 601 जिंक के पैकेट तथा इम्युनिटी बूस्टर आयुष औषधियों और काढ़ा के पैकेट भी बांटे गये हैं। बड़वारा विकासखण्ड में 2075 घरों का सर्वेक्षण कर 10143 सदस्यों, बरही में 1591 घरों के 8028, बहोरीबंद के 3334 घरों का सर्वेक्षण कर 15304, ढीमरखेड़ा में 3691 घरों के 18489 सदस्यों, कन्हवारा के 4624 घरों के 22078, कटनी शहर के 1642 घरों के 7609, रीठी ब्लॉक के 2139 घरों के 11028 परिवार सदस्यों का सर्विलान्स हेल्थ चैकअप किया गया है।

Similar News