सुषमा ने गिनाईं 3 साल की उपलब्धियां, पैरिस समझौते पर नकारे ट्रंप के आरोप

सुषमा ने गिनाईं 3 साल की उपलब्धियां, पैरिस समझौते पर नकारे ट्रंप के आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-05 10:58 GMT
सुषमा ने गिनाईं 3 साल की उपलब्धियां, पैरिस समझौते पर नकारे ट्रंप के आरोप

एजेंसी, नई दिल्ली. विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज सोमवार मोदी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. इस दौरान सुषमा ने कहा कि उनकी सरकार ने विदेश से लेकर घरेलू मोर्चे तक शानदार काम किया है। उन्होंने मोदी सरकार के इन तीन सालों को यूपीए सरकार के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर बताते हुए कहा कि सरकार ने हर क्षेत्र में जबरदस्त काम करके दिखाया है. सुषमा ने पाकिस्तान से लेकर ट्रंप की पेरिस समझौते पर भारत पर की गई टिप्पणी के भी जवाब दिए. उन्होंने पेरिस समझौते पर ट्रंप की टिप्पणी को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि भारत ने पेरिस समझौते में बने रहने के लिए कोई पैसे की मांग नहीं की ना ही किसी दबाव में आकर भारत ने इस समझौते पर दस्तखत किए हैं.

यह बोली सुषमा-

  • हम पाकिस्तान के साथ विवाद खत्म करना चाहते हैं लेकिन बातचीत और आतंकवाद दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते.
  • भारत ने पेरिस समझौते पर दबाव या धन के लाभ के लिए दस्तखत नहीं किए
  • दुनियाभर के देशों के साथ भारत के संबंध बेहद मजबूत हुए हैं.
  • हमने चीन की ‘एक बेल्ट एक रोड’ परियोजना का विरोध भारत की संप्रभुता के चलते किया.
  • पिछले तीन साल में विदेशों में फंसे 80 हजार से ज्यादा लोगों को भारत वापस लाया गया है.
  • एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए अब हमारे मित्र राष्ट्र चीनी नेताओं से बात करेंगे
  • चीन के समक्ष वायुसीमा उल्लंघन का मामला उठाया जाएगा.
  • 3 साल में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में 37.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है
  • विदेशों में बसे भारतीयों का विश्वास अब भारतीय उच्चायुक्त और दूतावास में बढ़ा है. हम हर पल हर भारतीय के लिए उपलब्ध हैं.
  • पासपोर्ट के मामले में भी काफी सुधार हुआ है और प्रक्रिया को सरल बनाया गया है.

Similar News