'बिहार में एक सप्ताह में 8.5 लाख टॉइलट्स बने', तेजस्वी ने PM मोदी को बताया झूठा

'बिहार में एक सप्ताह में 8.5 लाख टॉइलट्स बने', तेजस्वी ने PM मोदी को बताया झूठा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-11 12:52 GMT
'बिहार में एक सप्ताह में 8.5 लाख टॉइलट्स बने', तेजस्वी ने PM मोदी को बताया झूठा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के चंपारण में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक सप्ताह में 8।5 लाख टॉइलट्स बनाए गए वाले बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कटाक्ष किया है। तेजस्वी ने जोड़-घटाव कर पूछा है कि फिर तो इस हिसाब से एक मिनट में 84।31 टॉइलट बने।

बता दें कि अपने चंपारण दौरे पर मंगलवार को बिहार आए पीएम मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि बिहार में एक हफ्ते के अंदर 8।5 लाख टॉइलट्स बनाए गए। इसी पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के दावे को गलत ठहराया है। तेजस्वी ने यह भी कहा, "मेरा मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) ऐसे झूठे दावों से सहमत नहीं होंगे।"

क्या कहा था मोदी ने
महात्मा गांधी के चंपारण यात्रा को याद करते हुए और स्वच्छ भारत का प्रमोशन करने पहुंचे पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा था कि, "पिछले एक हफ्ते में बिहार के अंदर 8।5 लाख टॉइलट्स बनाए गए हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। मैं इसके लिए लोगों, स्वाच्छग्रहियों और राज्य सरकार को बधाई देता हूं।" 

 

Similar News