टेरर फंडिंग मामला : NIA ने गीलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

टेरर फंडिंग मामला : NIA ने गीलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-02 02:56 GMT
टेरर फंडिंग मामला : NIA ने गीलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कश्मीर में दहशत को बढावा देने के लिए सीमा पार टेरर फंडिंग पर NIA का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी सिलसिले में NIA ने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गीलानी के छोटे बेटे नसीम गीलानी को पूछताछ के लिए बुधवार को दिल्ली बुलाया गया है। NIA सोमवार को गीलानी के बड़े बेटे नईम गीलानी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह मेडिकल ग्राउंड पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा। गौरतलब है कि गीलानी का दामाद अल्ताफ़ अहमद शाह और 6 दूसरे अलगाववादी नेता टेरर फंडिंग के मामले में पहले से ही NIA की हिरासत में है।

देविंदर सिंह बहल के घर हुई थी छापेमारी
NIA ने सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देविंदर सिंह बहल के घर सोमवार को छापेमारी हुई थी। छापेमारी के दौरान एनआईए को 4 मोबाइल फ़ोन, एक टैबलेट, कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दूसरे कागजात मिले हैं। जिससे बहल के पाकिस्तान से तार जुड़े होने की  बात साफ होती है। NIA ने दावा किया है बहल कथित रूप से पाकिस्तान के उच्चायोग के संपर्क में काम कर रहा था। NIA ने ये भी बताया है कि बहल ने भारतीय सेना की गुप्त सूचनाएं पाक एजेंसी ISI से साझा की है। 

माना जा रहा है कि देविंदर सिंह बहल टेरर फंडिंग के पाकिस्तान और अलगाववादी नेताओं के बीच लिंक का काम करता है।

Similar News