योग दिवस पर 'आतंक' का साया,हाई अलर्ट जारी

योग दिवस पर 'आतंक' का साया,हाई अलर्ट जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-20 05:21 GMT
योग दिवस पर 'आतंक' का साया,हाई अलर्ट जारी

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. बुधवार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आतंकी दहशतगर्दी फैलाने के इरादे से राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में हमलों को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए एहतियातन आईबी ने यूपी के साथ पंजाब, दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्ती का बदला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लेने का एलान किया था. आतंकियों ने ऐलान किया था कि वह आत्मघाती हमला कर बदला लेंगे. आतंकियों से मिली धमकी के बाद आईबी द्वारा जारी अलर्ट के बाद योग दिवस पर पूरी राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है.आतंकियों की ज्यादा नजर उत्तर प्रदेश और पीएम मोदी के कार्यक्रम पर है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस अलर्ट के बाद कमर कस ली है.

बता दें कि लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में पीएम मोदी, राज्यपाल राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ही योगी कैबिनेट के मंत्रियों समेत करीब 55 हज़ार लोगों के योग करने का कार्यक्रम है. 

 

 

Similar News