Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-21 09:52 GMT

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात अनूप सिंह शहीद हो गए। अनूप सिंह को हमले में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि कांस्टेबल मोहम्मद इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। इसस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में घेरबंदी कर सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है। 

इससे पहले बुधवार को भी आतंकियों ने गांदरबल में बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाया था। हमले में दो जवान शाहीद हो गये थे। श्रीनगर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर पांदच चौक इलाके में बीएसएफ की 37वीं बटालियन की टुकड़ी नाके पर तैनात थी। शाम पांच बजे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन आतंकी वहां पहुंचे और जवानों को निशाना बनाकर गोलियां बरसाई। इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में जवानों को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (स्क्म्सि) ले जाया गया। एक जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे जवान की मौत अस्पताल में हुई।

Tags:    

Similar News