त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद में आए आईएएस दपंत्ति को पड़ा भारी, सरकार ने किया अलग-अलग राज्य में तबादला

गृह मंत्रालय का एक्शन त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद में आए आईएएस दपंत्ति को पड़ा भारी, सरकार ने किया अलग-अलग राज्य में तबादला

Anupam Tiwari
Update: 2022-05-26 18:20 GMT
त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवाद में आए आईएएस दपंत्ति को पड़ा भारी, सरकार ने किया अलग-अलग राज्य में तबादला
हाईलाइट
  • आईएएस संजीव खिरवार का लद्दाख हुआ तबादला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में आए आईएएस दंपत्ति को भारी पड़ गया है। गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईएएस संजीव खिरवार व उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का ट्रांसफर कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा यह कार्रवाई आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा की ओर से त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के बाद हुई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस संजीव खिरवार को लद्दाख जबकि उनकी पत्नी आईएएस रिंकू दुग्गा का अरूणाचल प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि दोनों ही 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इन दोनों आईएएस अधिकारी के कार्य पर जमकर बरसे। यहां तक लोगों ने आईएएस दंपत्ति के ऊपर कार्रवाई की भी मांग कर डाली।

क्या था पूरा मामला?

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और कोच शिकायत कर रहे थें कि उन्हें शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि  दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार अपने कुत्ते को लगभग आधे घंटे टहलाने के लिए आते हैं।

स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आधिकारिक समय शाम 4-6 बजे है, लेकिन गर्मी को देखते हुए वे एथलीटों को शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण की अनुमति देते हैं। हालांकि 1994 बैच के आईएएस अधिकारी ने संपर्क करने पर इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरोप बिल्कुल गलत हैं।

उन्होंने यह जरूर स्वीकार किया कि वह कभी-कभी अपने पालतू जानवर को सुविधा में टहलाने के लिए ले जाते हैं। लेकिन इस बात से इनकार किया कि इससे एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या में बाधा पहुंचती है। हालांकि स्टेडियम को शाम को खाली कराकर डॉग वॉक कराने वाले आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर अलग-अलग राज्यों में कर दिया गया है। 

 

Tags:    

Similar News