बारामूला मुठभेड़ में तीसरा आतंकवादी ढेर, दो जवान शहीद

बारामूला मुठभेड़ में तीसरा आतंकवादी ढेर, दो जवान शहीद

IANS News
Update: 2020-08-18 16:00 GMT
बारामूला मुठभेड़ में तीसरा आतंकवादी ढेर, दो जवान शहीद

श्रीनगर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के करेरी में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया, जिसके बाद इस अभियान में अबतक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

सेना ने कहा, एक और आतंकवादी मारा गया। एक और पिस्टल जब्त किया गया है। दो गंभीर रूप से घायल जवान शहीद हो गए। हालांकि संयुक्त अभियान जारी है।

सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस का एक जवान सोमवार को शहीद हो गए थे।

अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल और तीन पिस्तौल समेत गोला-बारूद बरामद किए गए।

सुरक्षाबल ने सोमवार को उन आतंकवादियों को गिरफ्त में लेने के लिए अभियान लॉन्च किया था, जो पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पेट्रोल पार्टी पर हमला करके भाग गए थे।

सोमवार को, लश्कर के उत्तरी कश्मीर कमांडर सज्जाद अहमद मीर समेत दो आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए थे। दो जवानों को इस दौरान गोली लग गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस के अनुसार, मीर का 2016 से आतंकवादी घटनाओं का इतिहास रहा है। वह क्षेत्र में कई आतंकवादी घटनाओं की योजना बनाने और उसका कार्यान्वयन करने में शामिल था। पुलिस ने कहा कि वह युवाओं को भी आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त करता था।

--आईएएनस

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News