भिंड के थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

भिंड के थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-11 10:05 GMT
हाईलाइट
  • दो आरोपियों में थाने में घुसकर किया हमला
  • भिंड में दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला
  • एक हालत गंभीर
  • हमले के वक्त अपनी ड्यूटी कर रहे थे पुलिसकर्मी

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। रविवार को देर शाम कुछ बदमाशों ने थाने के अंदर ही लोहे के धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों घायलों में से हेड कॉन्स्टेबल उमेश बाबू की हालत काफी गंभीर है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है, जबकि आरक्षक गजराज का भिंड में ही इलाज चल रहा है।

 

 

इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ने किस तरह से पुलिसकर्मियों में पर गैती से जानलेवा हमला किया। घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। जिसके आधार हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों पर ऊमरी थाने में हत्या का प्रयास और बंदूक लूटने का केस दर्ज किया गया है। पहले इस मामले में एक हमलावर होने की बात सामने आई थी, लेकिन सोमवार को ऊमरी थाने में सिपाही मयंक दुबे पुत्र अमरनाथ दुबे द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में विष्णु सिंह राजावत पुत्र श्यामकरण सिंह राजावत के अलावा मान सिंह पुत्र बलवीर सिंह राजपूत निवासी लारौल रौन को आरोपी बनाया गया। आरोपी रात करीब 8 बजे हवलदार उमेश बाबू के सिर में गैती से हमला करने के बाद भाग गया था। ड्यूटी कर रहे सिपाही गजराज सिंह ने रोका तो आरोपी ने उस पर भी गैती से हमला किया था।

 

 

 

Similar News