UPSC 2017 Result: हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर

UPSC 2017 Result: हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-27 15:08 GMT
UPSC 2017 Result: हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज फाइनल एग्जाम 2017 के नतीजे घोषित कर दिए गए है। हैदराबाद के अनुदीप ने इन एग्जाम्स में टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे पर सचिन गुप्ता हैं। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि यूपीएससी फाइनल परीक्षा 2017 में कुल 990 कैंडिडेट सफल हुए हैं। यूपीएससी मेन एग्जाम 28 अक्टूबर 2017 को हुआ था।

असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं अनुदीप
मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है। इनमें 750 पुरुष और 240 महिलाएं है। इसमें 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं। पहले स्थान पर आने वाले अनुदीप डुरीशेट्टी ने बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी एंड साइंसेज, पिलानी (बिट्स पिलानी) से इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटशन में ग्रेजुएशन किया है। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं। अनुदीप गूगल में भी काम कर चुके हैं।

मप्र की तपस्या की 23वीं रैंक
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तपस्या परिहार की देश में 23वीं रैंक बनी है। माना जा रहा है कि एमपी के जो कैंडिडेट सिलेक्ट हुए हैं, उनमें वे टॉप पर हैं। तपस्या के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से किसान हैं। तपस्या ने सबसे पहले bhaskarhindi.com को बताया कि उनकी सफलता का श्रेय का हकदार उनका संयुक्त परिवार है। उनके चाचा विनायक परिहार जो कि सामाजिक कार्यकर्ता हैं ने उन्हें सर्वाधिक प्रोत्साहित किया। तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं। तपस्या का मुख्य विषय LAW था। उन्होंने कानून की पढ़ाई पुणे से की है। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट:
स्टेप 1 - यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर लॉग इन करें।

स्टेप 2 -  ‘check result’ टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - इसके बाद एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी जिसमे चुने गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर दिखाई देंगे।

स्टेप 4 - इसे डाउनलोड कर ले और प्रिंटआउट निकाल कर फ्यूचर रिफरेंस के लिए रख लें।


परिणामों के बारे में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच वर्किंग डे पर 23385271/23381125/230 9 8543 पर कॉल कर सकते हैं। अंक 15 दिनों में उपलब्ध कराए जाएंगे।

Similar News