उत्तर प्रदेश: कमलेश तिवारी के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश: कमलेश तिवारी के परिवार से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-20 02:45 GMT

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (रविवार) सुबह 11 बजे कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात की। सीएम योगी ने इस मुलाकात के दौरान परिवारों के सदस्यों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। दरअसल इस मर्डर केस के बाद से कमलेश तिवारी का परिवार योगी सराकर से नाराज चल रहा है। उनका गुस्सा लगातार यूपी सरकार पर फूट रहा है। परिजनों का आरोप है कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। तिवारी की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान उस दिन ही देरी से आए, जिस दिन उनकी (कमलेश तिवारी की) हत्या हुई।

 

यह भी पढ़ें: शिवसेना नेता का ऐलान- कमलेश के हत्यारों का सिर काटने वाले को दूंगा 1 करोड़

बता दें कि कमलेश तिवारी के परिजन सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला कर रहे हैं। लिहाजा कमलेश तिवारी के परिवार का गुस्सा शांत करने के लिए रविवार को सीएम योगी ने उनसे लखनऊ में मिलने का फैसला लिया है। वहीं, सीएम योगी का कहना है कि हत्यारों से कमलेश तिवारी की बातचीत पहले से हो रही थी और सुरक्षा गार्ड ने कमलेश तिवारी से पूछकर ही उन्हें उनके पास भेजा था। इसके अलावा कमलेश तिवारी की मां ने हत्या के पीछे एक नेता का हाथ बताया है। वहीं, पुलिस इसके तार उत्तर प्रदेश के बिजनौर, गुजरात के सूरत, महाराष्ट्र के नागपुर और पाकिस्तान से जोड़ रही है। इस मर्डर केस में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News