राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, CBI पर भी उठाए सवाल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, CBI पर भी उठाए सवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-15 07:34 GMT
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, CBI पर भी उठाए सवाल
हाईलाइट
  • CBI ने हिरासत नोटिस को ‘सूचना’ में बदलकर माल्या को भगाने में मदद की।
  • भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को लेकर घमासान।
  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • CBI पर भी उठाए सवाल।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के मामले को लेकर घमासान जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला, साथ ही सीबीआई पर भी सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने सीबीआई पर माल्या को भगाने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा है, यह समझ से परे है कि इतने बड़े मामले में पीएम मोदी की अनुमति के बिना सीबीआई ने लुकआउट नोटिस बदला होगा।


 

 

 

 


माल्या का बयान झूठा- जेटली

वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माल्या के बयान को झूठा करार देते हुए कहा है कि उन्होंने 2014 के बाद उन्होंने माल्या को कभी मिलने का समय नहीं दिया था। जेटली ने कहा माल्या राज्यसभा सदस्य के तौर पर हासिल विशेषाधिकार का ‘दुरुपयोग’ करते हुए संसद-भवन के गलियारे में उनके पास आ गया था।   

Similar News