'राम' और 'मीरा' में क्या है स्वाति कनेक्शन ?

'राम' और 'मीरा' में क्या है स्वाति कनेक्शन ?

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-24 08:11 GMT
'राम' और 'मीरा' में क्या है स्वाति कनेक्शन ?

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सत्ताधारी बीजेपी ने रामनाथ कोविंद को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया हैं तो वहीं विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर मीरा कुमार को चुना है।
इन दोनों में राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के आलावा एक और बात है जो मेल खाती हैं, वो है इनकी बिटियों के नाम। आपको बता दें दोनों नेताओं की छोटी बेटियों के नाम स्वाति हैं। इसी के साथ ही बारीके से देखा जाए तो इनमें एक और समानता ये भी है कि ये दोनों नेता दलित हैं।

कुछ और निजी बातें

रामनाथ कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर देहात के गांव परौंख में हुआ था। उनकी शादी 30 मई 1974 को सविता से हुई थी। उनका एक बेटे प्रशांत हैं और बेटी का नाम स्वाति है। दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। मीरा कुमार के पति का नाम मंजुल कुमार है। वो वकील हैं। मंजुल कुमार के पिताजी स्वतंत्रता सेनानी और कवि थे। मीरा कुमार का एक बेटा है, जिनका नाम अंशुल कुमार और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी दिव्यांगना कुमार हैं, जो कि एक प्रोफेशनल पेंटर है और दूसरी बेटी का नाम स्वाति कुमार है।

Similar News