दिल्ली दंगों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

दिल्ली दंगों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

IANS News
Update: 2020-03-02 17:00 GMT
दिल्ली दंगों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
हाईलाइट
  • दिल्ली दंगों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र के खिलाफ शास्त्री भवन पर प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।

वे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिस पर लिखा था, सन चंगा नही सी (सब अच्छा नहीं है), जब दिल्ली जल रही थी तो अमित शाह खामोश क्यों थे।

कार्यकर्ता अमित शाह का पुतला भी लिए हुए थे।

विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किया था और प्रदर्शनकारियों को शास्त्री भवन पर रोक दिया।

पुलिस ने युवा कार्यकर्ताओं को संसद की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए वाटर कैनन की तैनाती भी की थी।

जब आईवाईसी प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड को लांघकर संसद की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है और 263 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Tags:    

Similar News