चुनावी रैली में मारन, करुणानिधि और गांधी परिवार पर अमित शाह का निशाना, बोले- तमिलनाडु में सभी 2जी, 3जी और 4जी मौजूद

चुनावी रैली में मारन, करुणानिधि और गांधी परिवार पर अमित शाह का निशाना, बोले- तमिलनाडु में सभी 2जी, 3जी और 4जी मौजूद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-28 16:48 GMT
चुनावी रैली में मारन, करुणानिधि और गांधी परिवार पर अमित शाह का निशाना, बोले- तमिलनाडु में सभी 2जी, 3जी और 4जी मौजूद

डिजिटल डेस्क, विल्लुपुरम। गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने DMK नेताओं और गांधी परिवार पर घोटालों को लेकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि सभी 2जी, 3जी और 4जी तमिलनाडु में मौजूद हैं। 2जी का मतलब मारन फैमिली की दो जनरेशन, 3जी का मतलब करुणानिधि फैमिली की 3 जनरेशन और 4जी का मतलब गांधी परिवार की 4 जनरेशन। बता दें कि तमिलनाडु में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 6 अप्रैल को तमिलनाडु में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

शाह के भाषण की खास बातें:

  • सबसे पहले मैं बड़े दुख के साथ आप सभी के सामने क्षमा मांगना चाहता हूं।
  • मैं भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक, सबसे मधुर भाषाओं में से एक तमिल भाषा में आपसे बात नहीं कर सकता।
  • आने वाले चुनाव में एक ओर भाजपा और AIADMK का गठबंधन है, जो रामचंद्रन, जयललिता और भाजपा के सिद्धांतों पर चलेगा।
  • दूसरी ओर DMK और कांग्रेस का गठबंधन है जो वंशवाद परंपरा में विश्वास करता है।
  • 2जी, 3जी, 4जी सभी तमिलनाडु में हैं। 
  • 2जी- मारन परिवार की 2 पीढ़ियां। 3जी- करुणानिधि परिवार की 3 पीढ़ियां। 4जी- गांधी परिवार की 4 पीढ़ियां।
  • सोनिया गांधी को राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की चिंता है और स्टालिन जी को उधयनिधि को मुख्यमंत्री बनाने चिंता।
  •  इन्हें ना देश की चिंता है और ना तमिलनाडु की, उनको बस अपने परिवार की चिंता है।
  • शाह ने कहा कि स्टालिन जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं। अरे, आप अपने गिरेबान में झांककर देखो. किसने किया था 2जी स्कैम? 
  • आपके आसपास ये सब चल रहा है और आप भ्रष्टाचार की बात करते हो. आपके परिजनों के कितने बड़े-बड़े महल बने हैं।
  • मोदी सरकार ने तमिलनाडु के विकास में भरपूर योगदान दिया है।
  • आज तमिलनाडु की बेटी देश की वित्त मंत्री बनकर सबसे अच्छा बजट लाने का काम निर्मला सीतारमण जी ने किया है।
  • पहले रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट अंग्रेजी में सुनाई पड़ते थे, अब पूरे तमिलनाडु में रेलवे स्टेशनों पर सारी घोषणाएं तमिल भाषा में भी सुनाई पड़ती हैं। ये मोदी सरकार ने किया है।
  • पिछले साढ़े 6 सालों में देश में लगभग हर व्यक्ति को हम मकान देने के कगार पर खड़े हैं।
  •  2022 में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं होगा।
  •  60-70 साल से जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह काम भाजपा ने 6 सालों में करके दिखाया है।
Tags:    

Similar News