दिल्ली हिंसा: शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- विपक्ष को अमित शाह से इस्तीफा मांगने का अधिकार

दिल्ली हिंसा: शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- विपक्ष को अमित शाह से इस्तीफा मांगने का अधिकार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-03 10:50 GMT
दिल्ली हिंसा: शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- विपक्ष को अमित शाह से इस्तीफा मांगने का अधिकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हालिया हिंसा पर विपक्ष केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर जमकर निशाना साध रहा है। विपक्षी दल शाह से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को सरकार से सवाल पूछने और इस्तीफे की मांग करने का अधिकार है।

संसद में हंगामे के बाद में राउत ने कहा कि दिल्ली दंगा एक संवेदनशील मुद्दा है। इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार है। विपक्ष को सवाल पूछने और इस्तीफा मांगने का पूरा अधिकार है। चाहे वो प्रधानमंत्री हो या गृहमंत्री उन्हें सदन में आकर जवाब देना चाहिए। 

पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया छोड़ने का विचार, तो राहुल गांधी ने दी ये सलाह

उन्होंने कहा कि शिवराज पाटिल (Shivraj Patil) जो 2004 से 2008 तक केंद्रीय गृहमंत्री थे। उन्हें भी दिल्ली बम विस्फोट हमले के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि सरकार जिम्मेदारी नहीं लेती है। वे इसके लिए विपक्ष को दोषी मानती हैं। 
 

Tags:    

Similar News