RECIPE: गर्मी में नींबू देगा ताजगी का एहसास, घर पर बनाएं नींबू मसाला सोडा

RECIPE: गर्मी में नींबू देगा ताजगी का एहसास, घर पर बनाएं नींबू मसाला सोडा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-18 12:42 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मी का मौसम आ गया है और ऐसे में हमारे शरीर में पानी की कमी आएगी। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए 'नींबू मसाला सोडा' की रेसिपी लेकर आया है। जिसे घर पर बनाना बेहद आसान है। बता दें, नींबू कई मायने में हमारे लिए फायदेमंद होता है। साथ ही दुनिया भर में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस से लड़ने में भी नींबू काफी फायदेमंद है। तो चलिए बनाते हैं 'नींबू मसाला सोडा।

सामग्री:

  • एक मुट्ठी पुदीना
  • अदरक- 1 इंच
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • 2 चम्मच चीनी 
  • 3 बड़ा चम्मच नींबू का रस 
  • आधा चम्मच नमक
  • आइस क्यूब्स 
  • 2 लेमन स्लाइस  
  • 1 ग्लास सोडा वॉटर 

RECIPE: गाजर से रहें फिट एंड हेल्दी, घर पर बनाएं गाजर का फ्रेश जूस

बनाने की विधि:
1. मिक्सर जार में एक मुट्ठी पुदीना, अदरक- 1 इंच, 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच चाट मसाला, 2 चम्मच चीनी, 3 बड़ा चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच नमक डालकर अच्छे से ग्राइंड करें
2. जार में एक एक बड़ी चम्मच मिंट मसाला पेस्ट  डालें
3. आइस क्यूब्स, 2 लेमन स्लाइस, पुदीने की पत्ती और 1 ग्लास सोडा वॉटर डालें

RECIPE: राजमा को दें पंजाबी तड़का, इस रेसिपी से डिश को बनाएं स्पेशल

तैयार है टेस्टी एंड हेल्दी 'नींबू मसाला सोडा'। 

Tags:    

Similar News