AFC Asian Cup: UAE ने भारत को 2-0 से हराया, लेकिन नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार

AFC Asian Cup: UAE ने भारत को 2-0 से हराया, लेकिन नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-11 03:45 GMT
AFC Asian Cup: UAE ने भारत को 2-0 से हराया, लेकिन नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार
हाईलाइट
  • ग्रुप के अन्य मुकाबले में थाईलैंड ने बहरीन को 1-0 से हराया
  • यूएई ग्रुप अंक तालिका में चार अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है
  • हार के बाद भी भारत की टूर्नामेंट के नॉकआउट स्तर पर पहुंचने की उम्मीद बरकरार

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। AFC एशियन कप में शुक्रवार को भारतीय फुटबाल टीम ग्रुप-ए के अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से हार गई। मुकाबले में यूएई ने भारत को 0-2 से हराया। इस जीत के साथ ही यूएई ग्रुप अंक तालिका में चार अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। वहीं तालिका में थाईलैंड और भारत के 3-3 अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर भारतीय टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। भारत की टूर्नामेंट के नॉकआउट स्तर पर पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। यूएई के लिए इस रोमांचक मुकाबले में खल्फान मुबारक अल शम्सी और अली अहमद मबखौत ने गोल दागे। इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ 4-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं थाईलैंड ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में बहरीन को 1-0 से हराया। बहरीन ग्रुप अंक तालिका में एक अंक के साथ आखिरी पायदान पर मौजूद है। 

मुकाबले में यूएई ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन किया। मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने अटैकिंग खेल का प्रदर्शन किया। मेजबान यूएई के लिए पहला गोल 42वें मिनट में शम्सी ने किया और अपनी टीम को भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिलाई। राष्ट्रीय टीम के लिए शम्सी का यह पहला गोल है। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा। 88वें मिनट में मबखौत ने यूएई के लिए गोल दागकर अपनी टीम की बढ़त को 2-0 कर उसकी जीत पक्की कर दी। भारत ने मैच के दोनों हाफ में गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन वह एक भी गोल नहीं कर पाई। अब भारतीय टीम ग्रुप स्तर का अपना आखिरी मैच बहरीन के खिलाफ सोमवार को खेलेगी। 


 

Similar News