ASIA CUP 2018: शनिवार को आगाज, इन बल्लेबाजों ने अब तक दिखाया है दम

ASIA CUP 2018: शनिवार को आगाज, इन बल्लेबाजों ने अब तक दिखाया है दम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-14 04:34 GMT
ASIA CUP 2018: शनिवार को आगाज, इन बल्लेबाजों ने अब तक दिखाया है दम
हाईलाइट
  • एशिया कप में 971 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की सूची में टॉप पर हैं सचिन

डिजिटल डेस्क, दुबई। 14वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इस बार एशिया कप में छह टीमें भाग ले रहीं हैं। जिसमें बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और हांगकांग शामिल हैं। भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट के लिए कप्तानी सौंपी गई है। भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हांगकांग के साथ और दूसरा 19 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। 

आइये नज़र डालते हैं अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर -

इस एशिया कप के लिए भारतीय टीम :-

रोहित शर्मा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद

Similar News