अगले साल नवंबर में चीन में होंगे एशियाई यूथ खेल

अगले साल नवंबर में चीन में होंगे एशियाई यूथ खेल

IANS News
Update: 2020-04-01 13:32 GMT
अगले साल नवंबर में चीन में होंगे एशियाई यूथ खेल

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) ने बुधवार को कहा कि दक्षिण चीन का शहर शनटाउ अगले साल होने वाले एशियाई यूथ खेलों की मेजबानी बरकरार रखेगा।

यह खेल शनटाउ में 20 से 28 नवंबर 2021 के बीच खेले जाने हैं।

ओसीए के महानिदेशक हुसैन अल मुसल्लम ने सभी ओलम्पिक संघों को पत्र लिखते हुए कहा, ओसीए आइसोलेशन की नीति को मानने के साथ-साथ अपनी सभी गतिविधियां चालू रखे है और एशयाई खेल संगठनों से लगातार संपर्क में है ताकि खेलों की तैयारी बाधित न हो।

उन्होंने कहा, इस संबंध में, मैं आपको बताकर खुश हूं कि मैं ओसीए शनटाउ एशियाई यूथ गेम्स की आयोजन समिति के संपर्क में हूं और हमने खेलों की तारीखों और कार्यक्रम को लेकर फैसला कर लिया है।

इस साल चीन में कई ओलम्पक क्वालीफायर होने थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News