चैंपियन युवराज को नहीं मिला पुराना भाव, 16 करोड़ से गिरकर 2 करोड़ पर आए युवराज

चैंपियन युवराज को नहीं मिला पुराना भाव, 16 करोड़ से गिरकर 2 करोड़ पर आए युवराज

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-27 08:48 GMT

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। एक दौर में  IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर बिके विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को लेकर इस बार फ्रेंचाइजिस की दिलचस्पी नहीं दिखाई दी। IPL 2018 के लिए बेंगलुरु में हो रही क्रिकेटरों की नीलामी के दौरान युवी की कीमत गिरकर सिर्फ 2 करोड़ रह गई l युवराज को 2 करोड़ रुपए में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है l

पिछले कुछ बरसों की बात करें तो साल 2014 में  बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने युवराज को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। जबकि साल 2015 में डेली डेयर डेविल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 16 करोड़ रुपये की भारी कीमत चुकाई थीl इसके बाद साल 2017 में उनकी कीमत गिरकर आधी से भी कम रह गई और सनराइजर्स हैरदराबाद ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा था। हालांकि 2017 का IPL उनके लिए ठीक-ठाक रहा था और उन्होंने अपनी टीम को अहम मौकों पर जीत दिलाईl

इस बार युवराज ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था लेकिन उन्हें लेकर किसी फ्रेंचाइजी ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उनके लिए आरटीएम कार्ड यानी मैच टू राइट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कियाl बेंगलुरु में दो दिनों तक चलने वाली इस नीलामी में अधिकतम 182 क्रिकेटरों को खरीदा जाना है, जिसके लिए फ्रेंचा‍इजियों के पास कुल 443 करोड़ रुपए उपलब्ध है। इस बार की नीलामी में क्रिकेटरों को खरीदने के लिए टीमों का बजट बढ़ा दिया गया है। 

Similar News