कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : संडे की सुनहरी सुबह, भारत को मिला 7वां ऐतिहासिक 'गोल्ड'

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : संडे की सुनहरी सुबह, भारत को मिला 7वां ऐतिहासिक 'गोल्ड'

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-08 03:17 GMT
हाईलाइट
  • कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत की महिला शूटर मनु भाकेर ने 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा
  • वहीं शूटर हिना सिद्धू सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं।
  • इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की 7 गोल्ड मेडल
  • 2 सिल्वर मेडल और एक कांस्य पदक के साथ 10 हो चुकी है।
  • कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन भारत के आर. वेंकट राहुल ने 85 किलो वर्ग कैटिगरी में भारत को चौथा गोल्ड दिलाया था।
  • टीम इवें

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत की महिला शूटर मनु भाकेर ने 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा, वहीं शूटर हिना सिद्धू सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की 7 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल और एक कांस्य पदक के साथ 10 हो चुकी है। भारत के लिए सातवां गोल्ड महिला टेबल टेनिस से मनिका बत्रा ने जीता है।

टेबल टेनिस में रचा इतिहास
भारत को सातवां गोल्ड महिला टेबल टेनिस से मिला है। टीम इवेंट के चौथे मुकाबले में मनिका बत्रा ने यिहान को 11-7, 11-4 और 11-7 से हराया। भारतीय टीम ने पहली बार इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत
शूटर मनु भाकर के गोल्ड और हिना सिद्धू के सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही भारत अंक तालिका में 10 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

इससे पहले चौथे दिन वेटलिफ्टिंग में भारत की महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलो भारवर्ग में 222 किलो वजन उठाकर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलो भारवर्ग में कुल 222 किलोग्राम वजन उठाया, उन्होंने स्नैच में 100 और क्लीन एंड जर्क में 122 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। 

 

 

तीसरे दिन राहुल-शिवलिंगम का जलवा  

इससे पहले कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन भारत के आर. वेंकट राहुल ने 85 किलो वर्ग कैटिगरी में भारत को चौथा गोल्ड दिलाया था। राहुल ने 85 किलो वर्ग कैटिगरी में कुल 338 (151+187) किलो वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किया। शनिवार को ही भारत को वेटलिफ्टिंग में एक और गोल्ड मेडल मिला। देश को ये गोल्ड 77 किलोग्राम भारवर्ग में सतीश कुमार शिवलिंगम ने दिलाया।

 

  • वेंकट राहुल ने सबसे पहले स्नैच में तीसरे अटैम्प्ट तक पहुंचते-पहुंचते 151 किग्रा वजन उठाया
  • स्नैच में अपने पहले अटैम्प्ट में उन्होंने 147 kg से शानदार शुरुआत की
  • दूसरे अटैम्प्ट में वह 151kg भार उठाने से चूक गए
  • तीसरे अटैम्प्ट में उन्होंने 151kg भार को उठा लिया
  • क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटैम्प्ट में 182 किलोग्राम और फिर दूसरे प्रयास में 187 किलोग्राम भार उठाया 
  • इस अटैम्प्ट के साथ उनका टोटल 338kg पहुंच गया और वह टॉप पर पहुंच गए
  • कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले दिन वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने महिलाओं के 48 किलोग्राम में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया
  • संजीता चानू ने महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता
  • पुरुषों के 77 किलोग्राम भारवर्ग में सतीश कुमार शिवलिंगम ने गोल्ड मेडल हासिल किया

 

Tags:    

Similar News