Geneva open 2019: ज्वेरेव ने 11वां ATP खिताब जीता, फाइनल में निकोलस को हराया

Geneva open 2019: ज्वेरेव ने 11वां ATP खिताब जीता, फाइनल में निकोलस को हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-26 09:49 GMT
Geneva open 2019: ज्वेरेव ने 11वां ATP खिताब जीता, फाइनल में निकोलस को हराया

डिजिटल डेस्क, जेनेवा। जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जेनेवा ओपन का खिताब जीत लिया। ज्वेरेव ने मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में चिली के निकोलस जैरी को 6-3, 3-6, 7-6 (10-8) से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इस सीजन में ज्वेरेव का यह पहला खिताब है। ज्वेरेव ने अपने करियर का यह 11वां ATP खिताब जीता है। यह मैच दो बार बारिश के कारण रोकना पड़ा। बारिश के बाद ज्वेरेव मैच को 2 घंटे और 37 मिनट में जीता। 

 

 

ज्वेरेव ने पहले सेट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जैरी पर दबाव बनाए रखा और बढ़त बनाई। दूसरे सेट में चिली के खिलाड़ी ने दमदार वापसी की और 6-3 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को 1-1 सेट से बराबर कर दिया। वर्ल्ड रैकिंग में 75वें नंबर पर मौजूद जैरी और ज्वेरेव के बीच तीसरे और आखिरी सेट में दमदार टक्कर देखने को मिली। मुकाबला टाई-ब्रेकर में गया जहां ज्वेरेव ने दो मैच प्वाइंट बचाते हुए मैच जीत। 

Tags:    

Similar News