हैदराबाद की गेंदबाजी पर बोले होल्डर : हम स्किल्स और दिमाग दोनों लगा रहे

हैदराबाद की गेंदबाजी पर बोले होल्डर : हम स्किल्स और दिमाग दोनों लगा रहे

IANS News
Update: 2020-11-07 13:00 GMT
हैदराबाद की गेंदबाजी पर बोले होल्डर : हम स्किल्स और दिमाग दोनों लगा रहे
हाईलाइट
  • हैदराबाद की गेंदबाजी पर बोले होल्डर : हम स्किल्स और दिमाग दोनों लगा रहे

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 150 से नीचे के स्कोर पर रोका है। टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर पिछले पांच मैचों में विपक्षी टीम को 131, 149, 120, 131 और 126 रन ही बनाने दिया है। हैदराबाद ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां अब रविवार को उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

होल्डर ने मैच के बाद कहा, मेरे लिए ये योजनाओं को सही तरीके से लागू करने की बात है। निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को लेकर हमने काफी चर्चा की और मुकाबले के बीच ये पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि आप अपनी योजनाओं को कैसे लागू कर रहे हैं। गेंदबाजों की अगुआई में हमने अपने कौशल और दिमाग का इस्तेमाल किया। होल्डर ने मैच में 25 रन देकर तीन विकेट लिए हैं।

 

Tags:    

Similar News