श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जीती टीम इंडिया, बना डाले ये रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जीती टीम इंडिया, बना डाले ये रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-19 04:46 GMT
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में जीती टीम इंडिया, बना डाले ये रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। इंडिया और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया। धर्मशाला में पहला वनडे बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी की और बाद के लगातार दोनों मैचों में जीत दर्ज की। विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और इंडिया के सामने 216 रनों का टारगेट रखा, जिसे टीम इंडिया ने 33वें ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ टीम इंडिया ने लगातार 8वीं वनडे सीरीज अपने नाम की। इसके साथ और भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो टीम इंडिया ने बनाएं। आइए जानते हैं, तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए।


85 साल बाद बना ये रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने 85 सालों बाद एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 85 सालों के इतिहास में आज तक टीम इंडिया एक साल में लगातार 13 सीरीज नहीं जीत पाई है, लेकिन साल 2017 में टीम इंडिया लगातार 13 सीरीज जीत चुकी है। साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में हराया था। इससे पहले टीम इंडिया सिर्फ 12 सीरीज ही जीत पाई थी। एक कैलेंडर ईयर में लगातार 12 सीरीज जीतने का कारनामा टीम इंडिया ने 2007 और 2012 में किया था, लेकिन 2017 में 13 सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने 85 साल का इतिहास बदल डाला।

वनडे में लगातार 8वीं सीरीज जीत

श्रीलंका को तीसरे वनडे में 8 विकेट से मात देकर टीम इंडिया ने लगातार 8वीं वनडे सीरीज पर कब्जा किया है। इसी के साथ लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने 2009-10 में लगातार 8 वनडे सीरीज जीती थी। वहीं इस मामले में वेस्टइंडीज पहले नंबर पर है। इंडीज की टीम ने 1980 से लेकर 1988 तक लगातार 15 बार वनडे सीरीज जीती थी। टीम इंडिया ने 2016 में सबसे पहले जिंबाब्वे को 2-1 से और न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। इसके बाद 2017 में इंग्लैंड को 2-1 से, वेस्टइंडीज को 3-1 से, श्रीलंका को 5-0 से, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से, न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया था। इसके बाद हाल ही की सीरीज में टीम इंडिया ने एक बार फिर से श्रीलंका को 2-1 से हराकर वनडे में लगातार 8वीं सीरीज पर जीत दर्ज की है।



इस साल जीती 6 वनडे सीरीज

टीम इंडिया ने साल 2017 में 6 वनडे सीरीज पर कब्जा किया है। इस साल टीम इंडिया ने 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 21 में उसने जीत हासिल की है। इस साल टीम इंडिया की जीत का परसेंटेज भी 75% रहा, जो अब तक का सबसे बेस्ट है। साल की शुरुआत में टीम इंडिया ने सबसे इंग्लैंड को 2-1 से, वेस्टइंडीज को 3-1 से और श्रीलंका को 5-0 से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने होमग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से, न्यूजीलैंड को 2-1 से और फिर से श्रीलंका को 2-1 से हराया है। इसी के साथ टीम इंडिया इस साल एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है।



धवन ने बनाए 4,000 रन

टीम इंडिया के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने दूसरे वनडे में अपने करियर की 12वीं सेंचुरी लगाई। इसी के साथ धवन ने अपने वनडे करियर के 4,000 रन भी पूर कर लिए। धवन ने 4,000 रन बनाने के लिए 95 इनिंग खेली और टीम इंडिया की तरफ से सबसे तेज 4,000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले में विराट कोहली 93 इनिंग के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। इसके अलावा सबसे तेज 12 सेंचुरी लगाने के मामले में भी धवन 5वें नंबर के बैट्समैन बन गए हैं। सबसे कम इनिंग में 12 सेंचुरी लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 74 इनिंग में ये कारनामा किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (81) दूसरे नंबर पर, इंडिया के विराट कोहली (83) तीसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (90) 5वें नंबर पर है। 

Similar News