INDvsENG T-20 : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 149 रन का टारगेट

INDvsENG T-20 : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 149 रन का टारगेट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-06 10:23 GMT
INDvsENG T-20 : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 149 रन का टारगेट

डिजिटल डेस्क, कार्डिफ। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीन मैचों के टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य रखा है। कार्डिफ में चल रहे इस मैच में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 47 रन और धोनी ने 32 रन बनाए। सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बहुत स्लो स्टार्ट किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारत ने अपने 3 विकेट 22 रन के स्कोर पर खो दिया। रोहित शर्मा (5) जेक बॉल की गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच थमा बैठे। वहीं शिखर धवन (10) बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पिछले मैच के हीरो राहुल भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज प्लंकेट ने उन्हें बोल्ड मारा। इसके बाद कप्तान कोहली और रैना की जोड़ी ने सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए 57 रनों की साझेदारी की। 79 के स्कोर पर भारत ने अपना चौथा विकेट रैना के रूप में खो दिया। रैना 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए धोनी ने कोहली का साथ निभाते हुए 32 रनों की साझेदारी की। 47 रन के निजी स्कोर पर कोहली आउट हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर 111 रन था। धोनी ने संभलकर खेलते हुए पहले पिच का अच्छे से जाय़जा लिया और अंतिम दो ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाए और भारत को 148 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। धोनी ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए, वहीं हार्दिक पंड्या ने 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड 18 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बना लिए हैं।

 

Similar News