इंडिया- वेस्ट इंडीज पहला वनडे बारिश में धुला

इंडिया- वेस्ट इंडीज पहला वनडे बारिश में धुला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-24 07:02 GMT
इंडिया- वेस्ट इंडीज पहला वनडे बारिश में धुला

टीम डिजिटल, त्रिनिदाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार रात बारिश की भेंट चढ़ गया. इससे पहले भारत की पारी के 39.2 ओवर तक ही पूरे हो सके थे. खेल रद्द होने के पहले तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 199 रन बना लिए थे. कप्तान विराट कोहली (32*) और एम. एस. धोनी (9*) रन बनाकर खेल रहे थे.

इससे पहले जब बारिश हुई थी, तब भारतीय टीम 38 ओवर तक खेल चुकी थी और भारत ने 3 विकेट पर 189 रन बनाए थे. बारिश के बाद देर रात खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो 8 गेंदें ही डाली जा सकीं और दोबारा बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण मैच को फिर रोकना पड़ा. 5 वनडे मैचों की सीरीज के इस पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की और से बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन मैदान पर उतरे थे. दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाफ सेंच्युरी बनाई. जहां अजिंक्य रहाणे 62 रन बनाए, वहीं शिखर धवन 87 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली और एमएस धोनी मैदान पर जमे रहे. वहीं सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह 4 रन बनाकर आउट हो गए.

Similar News