दूसरे मैच में मिली हार, ऑस्ट्रेलिया के लिए तमाचा : वार्न

दूसरे मैच में मिली हार, ऑस्ट्रेलिया के लिए तमाचा : वार्न

IANS News
Update: 2020-09-14 13:01 GMT
दूसरे मैच में मिली हार, ऑस्ट्रेलिया के लिए तमाचा : वार्न
हाईलाइट
  • दूसरे मैच में मिली हार
  • आस्ट्रेलिया के लिए तमाचा : वार्न

डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। पूर्व लेग स्पनिर शेन वार्न ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैचों में मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई टीम की खिंचाई की है और कहा है कि यह हार पांच बार की विश्व विजेता के चेहरे पर तमाचा है। इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ कम स्कोर का बचाव किया और सीरीज 1-1 से बराबर की। वार्न ने स्काई स्पोर्टस से बात करते हुए कहा, आस्ट्रेलिया ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेली है और इसलिए पहले टी-20 मैच में जो विकेटों का पतन हुआ था उसके लिए यह बहाना ठीक है, हालांकि उसने उनको सीरीज से हाथ धुलवा दिया था।

पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, वह अभी तक काफी अच्छा कर रहे थे लेकिन यह हार उनके मुंह पर अच्छा तमाचा है। वह इस तरह के मैचों को जीतने पर गर्व महसूस करते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह काफी नहीं थे। सिर्फ एरॉन फिंच ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने दम दिखाया। इंटरनेशनल समर से आखिरी दिन से पहले सीरीज 1-1 से बराबर है। यह कहानी किसने लिखी? आस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 232 रनों की जरूरत थे लेकिन वो सिर्फ 207 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान फिंच ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार को खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News