पहले टेस्ट शतक को दोहरे में बदलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने मयंक

पहले टेस्ट शतक को दोहरे में बदलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने मयंक

IANS News
Update: 2019-10-03 10:00 GMT
पहले टेस्ट शतक को दोहरे में बदलने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने मयंक

विशाखापट्टनम, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जमाया। मयंक का यह पहला टेस्ट शतक है और मयंक अपने पहले ही टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करने में सफल रहे हैं।

मयंक इसी के साथ पहले टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

उनसे पहले करुण नायर और विनोद कांबली ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नायर ने तो अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में तब्दील किया था।

सबसे पहले कांबली ने ऐसा किया था। कांबली ने 1993 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करते हुए 224 रनों की पारी खेली थी।

वहीं, नायर ने दिसंबर-2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक को पहले दोहरे और फिर तिहरे में बदला था। नायर ने नाबाद 303 रन बनाए थे।

इन दोनों के बाद मयंक इस सूचि में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस मैच में 215 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 371 गेंदें खेलीं और 23 चौके तथा छह छक्के मारे।

Similar News