मुम्बई सिटी ने गोडार्ड को लोन पर अपने साथ जोड़ा

मुम्बई सिटी ने गोडार्ड को लोन पर अपने साथ जोड़ा

IANS News
Update: 2020-10-27 17:00 GMT
मुम्बई सिटी ने गोडार्ड को लोन पर अपने साथ जोड़ा
हाईलाइट
  • मुम्बई सिटी ने गोडार्ड को लोन पर अपने साथ जोड़ा

मुम्बई, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी मुम्बई सिटी एफसी ने लीग के आगामी सीजन से पहले इंग्लैंड मूल के जापानी फुटबालर साय गोडार्ड के साथ करार करने की मंगलवार को घोषणा की।

23 वर्षीय मिडफील्डर गोडार्ड इटली के क्लब बेनेवेंटो सालसियो से एक सीजन के लिए मुम्बई सिटी एफसी क्लब से जुड़े हैं।

गोडार्ड ने कहा, मैंने ना केवल भारत के बारे में बल्कि इंडियन सुपर लीग के बारे में भी बहुत कुछ सुना है। जब मुझे मुम्बई सिटी में आने का मौका मिला तो मैं भारत आने के लिए उत्सुक था। मैं यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ खुद के खेल को विकसित करूंगा।

इंग्लैंड के टोटेनहम हॉटस्पर की युवा अकादमी से निकले गोडार्ड ने अंडर-18, अंडर-21 और अंडर-23 स्तर पर इस क्लब का प्रतिनिधित्व किया है। वह 2018 में तीन साल के करार के साथ बेनेवेंटो सालसियो से जुड़े थे।

इसके अलावा वह अंडर-16 और अंडर-17 स्तर पर जापान की राष्ट्रीय टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

मुम्बई सिटी एफसी के मुख्य कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, अपनी टीम में साय जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के होने से मैं बहुत खुश हूं। कम उम्र में ही टोटेनहम जैसे क्लब से जुड़ने के कारण वह टीम को अनुभव और शानदार कौशल प्रदान करेंगे।

ईजेडए/जेएनएस

Tags:    

Similar News