PBL 2018-2019: अवध वॉरियर्स ने पुणे 7 एसेस को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया

PBL 2018-2019: अवध वॉरियर्स ने पुणे 7 एसेस को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-25 06:01 GMT
PBL 2018-2019: अवध वॉरियर्स ने पुणे 7 एसेस को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराया
हाईलाइट
  • वॉरियर्स की अश्विनी और क्रिस्टियोनसेन की जोड़ी ने इवानोव और एल.एच. की जोड़ी को 15-8
  • 11-15
  • 15-12 से हराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैडमिंटन प्रीमियर लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में डेब्यू कर रही पुणे 7 एसेस को अवध वॉरियर्स ने हराया। नेशनल स्पोटर्स क्लब में खेले गए मैच में सोमवार को अवध वॉरियर्स ने कैरोलिना मारिन की कप्तानी वाली पुणे को 4-3 से मात दी। एक समय अवध वॉरियर्स से 0-3 से पिछड़ रही पुणे को मारिन और भारत के लक्ष्य सेन ने संभाला। मारिन और लक्ष्य ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर स्कोर 3-3 से बराबर किया और टीम की वापसी कराई। लेकिन पुणे आखिरी मैच जीतने में कमयाब नहीं हो पाई और वॉरियर्स ने स्कोर 4-3 कर जीत दर्ज की। 

पहला मैच पुरुष एकल वर्ग का था। जिसमें वॉरियर्स के सान वान हो ने पुणे ब्राइस लेवेरडोज को 15-14, 15-7 से मात देकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। यह वॉरियर्स का ट्रम्प मैच था। बता दें के पीबीएल में हर टीम एक खिलाड़ी को अपना ट्रम्प खिलाड़ी चुनती है। अगर वह खिलाड़ी मैच जीतता है तो उसे दोगुने अंक यानी दो अंक मिलते हैं और अगर हार जाता है तो एक अंक का नुकसान टीम को उठाना पड़ता है।

दूसरा मैच पुरुष युगल का हुआ। जिसमें वॉरियर्स के माथियास क्रिस्टियोनसेन और यांग ली की जोड़ी ने पुणे के माथियास बोए और व्लादिमीर इवानोव जोड़ी को 15-12, 15-14 से हराया और टीम की बढ़त 3-0 कर दी।  इसके बाद पुणे की ट्रम्प खिलाड़ी और कप्तान मारिन ने टीम की वापसी कराई। उन्होंने महिला एकल वर्ग में वॉरियर्स की वेइ बान झांग को 15-13, 15-9 मात देकर स्कोर 3-2 कर दिया। 

इसके बाद अगला मैच पुरुष एकल वर्ग का हुआ। जिसमें पुणे के लक्ष्य सेन ने वॉरियर्स के एल.ओ. केयुन को 15-11, 15-8 से मात देकर स्कोर 3-3 से बराबरी पर पहुंचा दिया। अब दोनों टीमों के बीच मुकाबले का नतीजा मिश्रित युगल वर्ग के मैच पर निर्भर था। यह इस मुकाबले का आखिरी मैच था।

जिसमें वॉरियर्स के अश्विनी पोनप्पा और क्रिस्टियोनसेन की जोड़ी ने बाजी मारी। उन्होंने पुणे के इवानोव और एल.एच. काजेरसफेडट की जोड़ी को 15-8, 11-15, 15-12 से मात देकर स्कोर 4-3 कर अपनी टीम को मुकाबला जिताया।
 

Similar News