Womens IPL: तीन टीमों के महिला IPL को लेकर जीसी में रखा जाएगा प्रस्ताव

Womens IPL: तीन टीमों के महिला IPL को लेकर जीसी में रखा जाएगा प्रस्ताव

IANS News
Update: 2020-08-02 12:00 GMT
Womens IPL: तीन टीमों के महिला IPL को लेकर जीसी में रखा जाएगा प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन टीमों के महिला आईपीएल का प्रस्ताव रविवार को होने वाली गवर्निग काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा। यह टूर्नामेंट भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा, जहां पुरुष आईपीएल खेला जाएगा। इसकी तारीखों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि तीन टीमों के महिला आईपीएल का प्रस्ताव गवर्निग काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा।

सूत्र ने कहा, हां, हम इसे देख रहे हैं। गवर्निग काउंसिल की बैठक में तीन महिला टीमों के आईपीएल का प्रस्ताव रखा जाएगा। हम हमेशा आईपीएल के नॉकआउट दौर के दौरान महिला टी-20 मैच कराते आए हैं और इस बार भी हम इस विंडो की कोशिश करेंगे।

आईपीएल का 13वां सीजन इस बार कोरोनावायरस के कारण यूएई स्थानांतरित कर दिया गया है। अब बीसीसीआई एक छोटा महिला आईपीएल भी कराने को लेकर विचार कर रही है। बीसीसीआई बीते दो सीजनों के महिला टी-20 मैच जिन्हें चैलेंजर सीरीज के तौर पर जाना जाता है, आयोजित करती आ रही है और इस बार भी उसकी कोशिश ऐसा ही कुछ करने की है।

 

Tags:    

Similar News