ICC Women's ODI Ranking: मंधाना टॉप पर, मिताली पांचवें पायदान पर पहुंची

ICC Women's ODI Ranking: मंधाना टॉप पर, मिताली पांचवें पायदान पर पहुंची

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-19 04:33 GMT
ICC Women's ODI Ranking: मंधाना टॉप पर, मिताली पांचवें पायदान पर पहुंची
हाईलाइट
  • मंधाना ICC महिला वनडे रैंकिंग में 774 रेटिंग पॉइंट के साथ टॉप पर
  • मिताली 709 रेटिंग पॉइंट के साथ पांचवें पायदान पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सोमवार को जारी ICC महिला वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गईं हैं। उन्हें रैंकिंग में 3 पायदान का फायदा हुआ है, वह 774 रेटिंग पॉइंट के साथ तीसरे से पहले स्थान पर पहुंची गई हैं। जबकि वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को दो स्थान का नुकसान हुआ है, वह तीसरे से पांचवें स्थान पर आ गई हैं। मंधाना की वजह से ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी और मैग लेनिंग को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। पेरी पहले से दूसरे और मैग दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गई हैं। न्यूजीलैंड की एमी सैटरवेट ने रैंकिंग में 10 पायदान की छलांग लगाई है, वह 714 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गईं हैं। टॉप-20 में भारत की 2 और बल्लेबाज हैं। जिसमें दीप्ति शर्मा दो पायदान आगे बड़कर 17वें और टी-20 टीम की कप्तान एक स्थान फिसल कर 19वें पायदान पर पहुंच गई हैं।  

गेंदबाजी रैंकिंग में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह पांचवे से तीसरे स्थान पर आ गई हैं। पाकिस्तान की सना मीर पहले और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट दूसरे पायदान पर हैं। झूलन के अलावा भारत की दो ओर खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हैं। दीप्ति शर्मा रैंकिंग में 6 स्थान ऊपर उठकर 8वें और पूनम यादव 4 स्थान ऊपर उठकर 9वें पायदान पर पहुंच गईं हैं। ऑलराउंडर की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा टॉप-5 में शामिल हैं, वह एक पायदान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गई हैं। टीम रैंकिंग में भी टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है। आईसीसी वुमन चैंपियनशिप के आधार पर भारत ने सात में से पांच मैच जीते और दो हारे हैं। इंग्लैंड पहले स्थान पर है।

Similar News