#CT2017 : श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच, अब दक्षिण अफ्रीका को हराना ही होगा

#CT2017 : श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच, अब दक्षिण अफ्रीका को हराना ही होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-08 05:57 GMT
#CT2017 : श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच, अब दक्षिण अफ्रीका को हराना ही होगा

टीम डिजिटल, ओवल. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की उम्मीदें लगाए टीम इंडिया को निराशा का सामना करना पड़ा, जब श्रीलंका ने 322 रनों के विशाल लक्ष्य को तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. अब उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार (11 जून) को दोपहर 3 बजे से होने वाले अपने अंतिम लीग मैच तक इंतजार करना होगा.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर इंडिया को पहले बैटिंग करने को कहा. इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 321 रन बनाए. शिखर धवन ने 125, रोहित शर्मा ने 78 और धोनी ने 63 रन की पारी खेली. टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार ओपनिंग दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 बॉल पर 138 रन की पार्टनरशिप की. ये पार्टनरशिप 24.5 ओवर में जाकर टूटी, जब लसिथ मलिंगा की बॉल पर रोहित शर्मा (78) को थिसारा परेरा ने कैच कर लिया. इसके बाद अगले ही ओवर में 139 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिर गया. जब 25.5 ओवर में विराट कोहली (0) नुवान प्रदीप की बॉल पर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे.

मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई. वे 79 बॉल पर 78 रन बनाकर आउट हुए. जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए. श्रीलंका के खिलाफ ये उनके करियर की चौथी फिफ्टी रही. उन्होंने अपने 50 रन थिसारा परेरा की बॉल पर सिक्स लगाकर पूरे किए थे. इसके लिए उन्होंने 58 बॉल खेली थीं.

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 149 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 83 जीते हैं, 54 हारे हैं, एक टाई रहा है और 11 में कोई परिणाम नहीं निकला है. पहले मैच में इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रनों से मात दी थी.

Similar News