सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : पांडे के शतक से जीत की पटरी पर लौटी कर्नाटक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : पांडे के शतक से जीत की पटरी पर लौटी कर्नाटक

IANS News
Update: 2019-11-12 13:30 GMT
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : पांडे के शतक से जीत की पटरी पर लौटी कर्नाटक

विजयनगरम, 12 नवंबर (आईएएनएस)। कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 129) की बेहतरीन शतकीय पारी के कारण कर्नाटक ने यहां सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में पहले बल्लबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 250 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर सर्विसेस को 20 ओवरों में सात विकेट पर 170 रनों पर सीमित कर 80 रनों से जीत हासिल की।

यह भारत के इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। कर्नाटक से पहले मुंबई ने 21 फरवरी 2019 को सिक्किम के खिलाफ चार विकेट पर 258 रन बनाए थे और आंध्र प्रदेश ने दो मार्च 2019 को चार विकेट पर 252 रन अपने स्कोरबोर्ड पर टांगे थे।

पांडे ने इस मैच में 54 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली। उनके अलावा देवदूत पडीकल ने 43 गेंदों पर 75 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए।

सर्विसेस ने कोशिश तो बहुत की लेकिन पहाड़ जैसा स्कोर होने के कारण वह पूरी तरह से विफल रही। उसके लिए रवि चौहान ने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। कप्तान रजत पालीवाल ने नाबाद 46 रन बनाए।

कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने पांच विकेट अपने नाम किए। कृष्प्पा गौतम और वी. कौशिक ने एक-एक विकेट लिया।

Tags:    

Similar News