इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने तोड़ा 27 सालों का रिकॉर्ड

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने तोड़ा 27 सालों का रिकॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-06 06:09 GMT
इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने तोड़ा 27 सालों का रिकॉर्ड

टीम डि़जिटल, नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन डेविड वॉर्नर ने एक नया रिकाॅर्ड अपने नाम किया है. वॉर्नर वनडे क्रिकेट मैच में सबसे तेज 4000 रन बनाने पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. यह कीर्तिमान चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में वार्नर ने रचा. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड ने 44 गेंद पर 40 रन की पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 4 हजार रन पूरे किए. इसी के साथ वे दुनिया में तीसरे सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले क्रिकेटर विराट कोहली के बराबर आ गए है.


वॉर्नर ने 1990 में डीन जोन्स द्वारा 102 Inings में बने रिकॉर्ड को तोड़कर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने ये कारनामा 93 इनिंग्स में कर दिखाया. बता दें की वॉर्नर को इस मुकाम तक पहुंचने में 8 साल 107 दिन का समय लगा, तो वहीं विराट ने इसे 4 साल 154 दिन में ही हासिल कर लिया था. वॉर्नर ने 95वें मैच की 93वीं पारी में तो विराट ने 96वें मैच की 93वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया है.


गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम दर्ज है. अमला ने 84 मैच की 81 वीं पारी में ही 4 हजार रन पूरे कर लिए थे. जबकि दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स का नाम है, जिन्होंने 6वें मैच की 88 पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया था. इसके बाद कोहली का नाम आता है.

Similar News