U-19 Asia cup : भारत ने नेपाल को 171 रन से हराया, यश्वस्वी ने जड़ा शतक

U-19 Asia cup : भारत ने नेपाल को 171 रन से हराया, यश्वस्वी ने जड़ा शतक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-30 04:24 GMT
U-19 Asia cup : भारत ने नेपाल को 171 रन से हराया, यश्वस्वी ने जड़ा शतक
हाईलाइट
  • नेपाल को 36.4 ओवर में 133 रन पर ऑल ऑउट कर दिया
  • जयसवाल ने 104 रनों की पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए

सावर (बांग्लादेश)। भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-ए मैच में शनिवार को नेपाल को 171 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यश्वस्वी जयसवाल (104) के बेहतरीन शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत यह मैच इतने बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 304 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर नेपाल को 36.4 ओवर में 133 रन पर ऑल ऑउट कर दिया। 

नेपाल के लिए कप्तान आसिफ शेख ने सर्वाधिक 25, रोहित पौडेल ने 24 और संदीप जोरा ने 20 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई और हर्ष त्यागी ने 3-3 विकेट जबकि मोहित जांगड़ा ने 2 और अजय गंगापुरम तथा अयुष बदोनी ने 1-1 विकेट झटके। इससे पहले, भारत ने जयसवाल के शतक प्रभसिमरन सिंह के 82 रन के सहारे 9 विकेट पर 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

जयसवाल ने 113 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के लगाए। प्रभसिमरन ने 61 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाए। अयुष बदोनी ने 33 और देवदत्त पडिकल ने 30 रन बनाए। नेपाल के लिए भीम सर्की ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। यश्वस्वी  जयसवाल को उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Similar News