विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने 7/502 रनों पर घोषित की पहली पारी

विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने 7/502 रनों पर घोषित की पहली पारी

IANS News
Update: 2019-10-03 11:30 GMT
विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने 7/502 रनों पर घोषित की पहली पारी

विशाखापट्टनम, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी।

भारत ने दिन के तीसरे सत्र में पारी घोषित करने का फैसला किया।

भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारियां खेलीं। मयंक ने अपनी पारी में 371 गेंदों का सामना किया तो वहीं रोहित ने 244 गेंदों का सामना किया। दोनों ने अपनी पारी में 23-23 चौके और छह-छह छक्के लगाए।

रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे। रिद्धिमान साहा ने 21 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रनों का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन विकेट लिए। वार्नोन फिलेंडर, सुनेयुर मुथुसामी, डीन एल्गर ने एक-एक विकेट लिए।

Similar News